UP Police Constable Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के 4 और आरोपी गिरफ्तार

UP Police Constable Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के 4 और आरोपी गिरफ्तार

UP Police Constable Paper Leak : इटवा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस सेल, एसटीएफ गोरखपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त टीम ने इनके पास से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन व लैपटाप बरामद की है। आरोपितों में तीन देवरिया जिले के हैं जबकि एक अन्य पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का निवासी है।17 व 18 फरवरी को जिले के 22 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी। इस दौरान विभिन्न केंद्रों से 10 साल्वर, अभ्यर्थी व मीडिएटर पकड़े गए थे। एसपी प्राची सिंह ने एसओजी व सर्विलांस सेल तथा इटवा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगना की गिरफ्तारी का निर्देशित दिया। एसपी के निर्देश के बाद संयुक्त टीम सक्रिय हो गई थी। बुधवार को इटवा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल टीम के साथ एसटीएफ गोरखपुर ने पेपर लीक करने वाले चार आरोपितों को नेपाल सीमा पर स्थित कोटिया बाजार एसएसबी कैंप रोड से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल के हाबड़ा जिला स्थित जेलिया पाढ़ा निवासी विट्टू कुमार यादव, देवरिया जिले के मईल क्षेत्र स्थित कैलानी निवासी संजय कुमार गौंड़, भटनी थाना क्षेत्र स्थित बिंदवलिया गांव निवासी नटराज प्रजापति, सलेमपुर क्षेत्र स्थित धनगड़ा निवासी जितेंद्र कुमार भारती हैं। पुलिस ने इनके पास से 32 अभ्यर्थियों की मार्कशीट,14 ब्लैंक चेक, तीन चेकबुक, दो पासबुक, सात स्टाम्प बरामद किया।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ दिन पहले कांस्टेबल परीक्षा रद्द किए जाने की जानकारी दी थी। पुलिस ने अपने नोटिस में कहा कहा है कि जल्द ही यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड भी उचित समय पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि 60 हजार से ज्यादा पदों के लि करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 

2024-02-29 07:42:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan