UP Police Constable bharti:  यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तैयारी तेज, फाइनल हो रहा है यह काम

UP Police Constable bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तैयारी तेज, फाइनल हो रहा है यह काम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तारीख जारी हो गई है। अगस्त में यह परीक्षा होगी, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों के लिए कमर कस ली है। खासकर परीक्षा केंद्रों को लेकर खास एतिहात बरती जा रही है। यूपी के हर जिले में परीक्षा केंद्रों को फाइनल करने का काम चल रहा है। ऐसे में वहां सुरक्षा के कड़े इंतजामों के अलावा व्यवस्था भी देखी जा रही है।  अभी फिलहाल यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए अमरोहा जिले में नौ केंद्र फाइनल हुए हैं। परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर 480 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह व एएसपी राजीव कुमार सिंह ने शनिवार को जीजीआईसी अमरोहा में संबंधित केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक ली। कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बैठक के बाद एएसपी व डीआईओएस ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को भी परखा। बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर एकेके इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, जेएस हिन्दू पीजी कालेज ब्लॉक ए व बी, कुंदन मॉडल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज समेत सिख इंटर कालेज नारंगपुर को भी केंद्र बनाया गया है।23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी सिपाही भर्ती परीक्षाउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। 

2024-07-29 13:30:37

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan