UP Police Constable Answer Key : 24 अगस्त को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी
UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 24 अगस्त को हुई दो शिफ्टों की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की भी जारी कर दी है। इससे पहले बुधवार को 23 अगस्त की आंसर-की जारी हुई थी। आंसर-की uppbpb.gov.in पर जाकर चेक व डाउनलोड की जा सकती है। बोर्ड ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 12 से 16 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकते हैं। आगामी दिनों में 25,30 व 31 अगस्त की शेष 6 पालियों (रोजाना दो-दो पाली) के प्रश्न पत्र और उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकेंगीं।आंसर-की डायरेक्ट लिंकआंसर-की जारी होने और आपत्ति दर्ज कराने का शेड्यूल- 23 अगस्त को दोनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 15 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।- 24 अगस्त को परीक्षा देने वाले 12 से 16 सितम्बर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।- 25 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 13 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।- 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे।- 31 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकेंगे।इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। करीब 48 लाख युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है जिसमें 15 लाख महिलाएं हैं। करीब 12000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan