UP Police Bharti : यूपी पुलिस को मिले 320 ASI, MBA कर चुकी हैं टॉपर विधि निषाद

UP Police Bharti : यूपी पुलिस को मिले 320 ASI, MBA कर चुकी हैं टॉपर विधि निषाद

यूपी पुलिस को 320 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) मंगलवार को मिल गए। छह महीने के प्रशिक्षण के बाद दीक्षांत समारोह के दौरान नए एएसआई ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन और चतुर्थ वाहिनी पीएसी में आयोजित दीक्षांत परेड में विभागीय परीक्षा के टॉपरों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग देने वाले भी सम्मानित किए गए। पुलिस लाइन में 134 सहायक उपनिरीक्षकों की ट्रेनिंग चल रही थी जिसमें 64 महिला कर्मी भी रहीं। मंगलवार को पुलिस लाइन में महिला कमांडर ने परेड की कमान संभाली और बेहतरीन कदमताल का प्रदर्शन किया।वहीं चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज में 187 सहायक उप निरीक्षक (लेखा) का प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें एक एएसआई किसी कारण से दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हुआ। 186 ट्रेनी सहायक उप निरीक्षक (लेखा) ने उत्साह के साथ दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि माघ मेला व पीएसी के डीआईजी डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने सलामी ली।एमबीए कर चुकी हैं टॉपर विधि निषादकानपुर की विधि निषाद ने परेड में टॉप किया है। मथुरा निवासी विधि ने बताया कि उन्होंने बीकॉम के बाद एमबीए किया। पुलिस परिवार से वह पहले से जुड़ी हैं। उनके दादा और चाचा भी पुलिस विभाग में सेवा दे चुके हैं। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। वहीं दूसरी रैंक पाने वाली आकांक्षा चौरसिया बलिया की रहने वाली हैं। उनके गांव में पहली बार कोई महिला दरोगा बनी है। आकांक्षा ने बताया कि वह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी हैं। इसी तरह तीसरी रैंक सोनाक्षी सिंह को मिली है।परेड के बाद जमकर प्रशिक्षुओं ने किया डांसपुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तीकरण का जलवा रहा। महिला प्रशिक्षुओं ने हर मोर्चे पर बाजी मारी। परेड की कमान संभाली और परीक्षा में प्रथम रैंक से लेकर तीसरी रैंक तक कब्जा किया। परेड की समाप्ति के बाद पुलिस बैंड पर पुलिस लाइन में जमकर डांस किया। अपने परिजनों के साथ महिला दरोगाओं ने ऐसा धमाल मचाया कि उनके परिजन भी खुशी से झूम उठे। 

2024-03-06 08:26:42

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan