UP Police Bharti : क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती में लागू होगा अग्निवीर आरक्षण

UP Police Bharti : क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल 60 हजार भर्ती में लागू होगा अग्निवीर आरक्षण

UP Police Bharti : योगी सरकार ने अग्निवीरों को यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण देने का ऐलान किया है। कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बड़े ऐलान के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल 60,244 भर्ती के बहुत से अभ्यर्थी इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि कहीं यह नया नियम वर्तमान में चल रही बहाली पर तो लागू नहीं होगा। उन्हें डर है कि अगर यूपी पुलिस कांस्टेबल 60,244 भर्ती में अग्निवीरों को वेटज देने का प्रावधान लागू हुआ तो उनकी नौकरी पाने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। लेकिन यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इन अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बहारी में यह नियम लागू नहीं हो सकेगा। दरअसल अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद अगस्त 2023 में सेना में जॉइनिंग पर आया है। इस लिहाज से इनके चार साल 2027 में जाकर पूरे होंगे। इन अग्निवीरों में 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। ये 75 फीसदी अग्निवीर सैनिक वर्ष 2027 में जो भर्तियां निकलेंगी, उसका लाभ उठा सकेंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात सरकार ने भी पूर्व अग्निवीरों को नौकरियों में कोटा देने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सरकार कानून लेकर आएगी। उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने ऐलान किया कि राज्य सरकार पूर्व अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड समेत अन्य नौकरियों में आरक्षण देगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व अग्निवीरों को पुलिस भर्ती समेत अन्य सरकारी भर्तियों में वरीयता दी जाएगी। लेकिन यह ध्यान रखने वाली बात है कि पहले बैच के अग्निवीर वर्ष 2027 में जाकर इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।कब आएंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। अगस्त महीने की 23, 24, 25, 30 और 31 को यह परीक्षा होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी। बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी और उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस परिचालक को देनी होगी। इसलिए एडमिट कार्ड को दो अतिरिक्त प्रतियां अलग से निकालनी होगी। इस बार यूपी सरकार ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नकल करने और करवाने वालों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। परीक्षा तिथि आने के बाद अब अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी डिटेल्स का इंतजार है। इस बार भी यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड से पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी डिटेल्स आने के पूरे आसार हैं। इस बार करीब 15 अगस्त के आसपास एग्जाम सिटी व एग्जाम डेट डिटेल्स जारी हो सकती है। एडमिट कार्ड संभवत: परीक्षा से तीन या चार दिन पहले ही जारी होंगे। एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों के उनके एग्जाम सेंटर का सटीक एड्रेस पता चलेगा। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।गौरतलब है कि इस साल 18 फरवरी और 19 फरवरी को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।  लेकिन पेपर लीक होने बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह महीने में यह परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया था। इस बार नई भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा के बीच में अंतराल दिया गया है। प्रतिदिन 02 पालियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी तथा प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित, देखें पूरा शेड्यूलयूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 48 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं। आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होगा। 

2024-07-27 13:55:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan