
UP Police Bharti : जन्मतिथि बदलकर यूपी पुलिस में भर्ती हुआ 10वीं में 2 बार फेल युवक, 6 साल बाद खुला राज
हाईस्कूल की अंक तालिका में जन्म तिथि बदलकर यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए नोएडा के युवक के खिलाफ छह साल बाद कोतवाली हाथरस गेट में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। छह साल से वह नौकरी कर रहा था। जितेन्द्र मलिक पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी छायसा जरचा जनपद गौतमबुद्धनगर नोएडा का वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में वह मुरसान कोतवाली में तैनात है। इसकी जन्म तिथि को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत मिली। इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने की। एएसपी ने 12 जुलाई को अपनी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दी। एएसपी की जांच में मालूम हुआ कि आरक्षी जितेन्द्र मलिक ने जन्म तिथि बदलकर फर्जी कागजात तैयार कराकर कांस्टेबल के पद पर नौकरी हासिल की है। सिपाही ने असली जन्मतिथि में फेरबदल किया है। जबकि जितेन्द्र मलिक ने वर्ष 2007 एवं 2008 में वैदिक इंटर कालेज औरंगाबाद अहीर जनपद बुलन्दशहर में मूल पता ग्राम रामनगर गुलावटी बुलन्दशर में जन्मतिथि 15 अगस्त 1993 और 7 अप्रैल 1993 दर्शाकर परीक्षा दी गई है। जिसमें वह अनुत्तीर्ण रहा था। वर्ष 2012 में जितेन्द्र ने धर्मराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निठवरी गोंडा जनपद अलीगढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा दी। उसमें उसने अपनी जन्मतिथि 5 अगस्त 1994 दर्शायी है। इससे साफ है कि जितेन्द्र मलिक ने जन्म तिथि बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर वर्ष 2012 में हाईस्कूल और 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस विभाग में नौकरी हासिल की है। UP Police Constable Re Exam date : दो कदम आगे बढ़ी भर्ती प्रकिया, अब यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई डेट जल्दएएसपी की जांच के बाद कोतवाली हाथरस गेट के एसएसआई अनिल कुमार सारस्वत ने सिपाही जितेन्द्र मलिक के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 318,338,336 और 340 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा, 'जितेन्द्र मलिक ने जन्म तिथि में हेराफेरी करके पुलिस विभाग में नौकरी हासिल की थी। उसके खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।'
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan