
UP NEET UG : यूपी में MBBS व BDS एडमिशन को लेकर काउंसलिंग की तिथि जारी, जानें सीटों का गणित
उत्तर प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। यूपी नीट काउंसलिंग के जरिए राज्य की 9278 एमबीबीएस सीटों और 2270 बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा। राज्य के 64 कॉलेजों में ये एडमिशन होंगे। नीट कॉर्डिनेटर अवनि कमाल ने बताया है करीब 7 लाख स्टूडेंट्स आमतौर पर यूपी नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया राज्य के 20 सेटरों पर आयोजित होगी। गौरतलब है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट कई बार इनकार कर चुका है। राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी। नीट काउंसलिंग ( NEET counselling 2024 ) - एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी - बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा। - जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।- - डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है। - आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल) - इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है। - संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी। एनटीए अधिकारियों पर हेराफेरी करने का आरोप सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर एमबीबीएस सहित अन्य स्नातक स्तरीय चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों की संलिप्तता की जांच कराने की मांग की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि नीट-यूजी 2024 में अन्य अनियमितताओं के अलावा, एनटीए के अधिकारी ओएमआर शीट में हेराफेरी करने में शामिल रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan