UP NEET : सेकेंड राउंड में MBBS और BDS की 2691 सीटें, जारी हुआ यूपी के मेडिकल कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स

UP NEET : सेकेंड राउंड में MBBS और BDS की 2691 सीटें, जारी हुआ यूपी के मेडिकल कॉलेजों का सीट मैट्रिक्स

UP NEET : यूपी नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। इस बीच कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश ने सेकेंड राउंड काउंसलिंग के लिए यूपी के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर उपलब्ध एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का ब्योरा जारी कर दिया है। सेकेंड राउंड के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का सीट मैट्रिक्स upneet.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसके मुताबिक 110 मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस की 2691 सीटें हैं।यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। 23 सितंबर से 26 सितंबर तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। नीट यूजी सेकेंड राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होगा। 30 सितंबर, 01 अक्टूबर, 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड किया जा सकेगा और एडमिशन लिया जा सकेगा।फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग से प्रवेशित ऐसे अभ्यर्थी जो सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में रीशफल यानी कॉलेज अपग्रेड करने के इच्छुक है, वह उस कॉलेज की चॉइस न भरें, जिसमें उनके द्वारा दाखिला लिया गया है। अभ्यर्थी द्वारा यह जरूर सुनिश्चित किया जाए कि री अलॉटमेंट के लिए पूरे से प्रवेशित सीट का ऑप्शन छोड़कर ही अन्य विकल्प भरी जाए, वरना अगर पूर्व प्रवेशित सीट फिर से आवंटित हो जाती है, तो अभ्यर्थी को नोडल सेंटर पर उपस्थित होकर पहले की तरह हगी एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

2024-09-24 17:46:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan