UP की  ऐश्वर्यम प्रजापति की आई UPSC में 10वीं रैंक, पास होने के लिए फॉलो की थी ये रणनीति

UP की ऐश्वर्यम प्रजापति की आई UPSC में 10वीं रैंक, पास होने के लिए फॉलो की थी ये रणनीति

UPSC Civil Services Result 2023: उत्तर प्रदेश की लड़की ऐश्वर्यम प्रजापति ने यूपीएससी 2023 परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की, जिसका रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया।  ऐश्वर्यम दूसरे प्रयास में 10वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रहीं। वह साल 2022 में पहले अपने प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं कर पाई थी। जिसके बाद उन्होंने दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के निर्णय लिया था। आइए जानते हैं, उनके बारे में, कैसे की थी तैयारी।मूल रूप से  उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के रहने वाली ऐश्वर्यम ने रानी लक्ष्मी बाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद, साल 2016 से 2020 तक एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने एलएंडटी में नौकरी की। 18 महीने तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी को छोड़ दिया। उन्होंने बताया,  "मैं हमेशा से आईएएस बनना चाहती थी। 10वीं कक्षा पास करने के बाद मेरा लक्ष्य स्पष्ट था कि मुझे  IAS अधिकारी बनना है"ऐश्वर्यम ने बताया, 'यूपीएससी की तैयारी अच्छी थी और पेपर भी अच्छा गया था, लेकिन यूपीएससी में 10वीं रैंक हासिल कर लूंगी, इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। रिजल्ट जारी होने के बाद मैं बहुत खुश हूं, लेकिन मेरे लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि मुझे यूपीएससी परीक्षा में 10वीं रैंक मिली है'ऐसे की थी ऐश्वर्यम ने तैयारी, फॉलो किया था ये प्लानऐश्वर्यम ने बताया, 'यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है'ऐश्वर्यम ने अपनी सफलता के पीछे की रणनीति के बारे में बताया और कहा, 'यूपीएससी की तैयारी का मतलब ये नहीं है कि आपने कितने घंटे लगातार पढ़ाई की है, जरूरी ये है कि जो भी पढ़ाई की है, उसे गुणवत्ता के साथ है पढ़ा है या नहीं। पढ़ाई महत्वपूर्ण है, लेकिन घंटे गिनना नहीं। इसलिए पढ़ाई करते समय अपने सोर्स सीमित रखने चाहिए। यूपीएससी की तैयारी के दौरान किताबों के अलावा मेरे नोट्स, न्यूज पेपर और प्रैक्टिस आंसर राइटिंग ने काफी मदद की थी' 

2024-04-16 22:17:14

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan