
UP DElEd BTC : यूपी डीएलएड बीटीसी कोर्स के लिए 12 तक सब्मिट करें फॉर्म, कितने आ चुके हैं आवेदन
यूपी डीएलएड बीटीसी कोर्स में दाखिले के लिए 12 अक्टूबर 2024 तक updeled.gov.in पर जाकर फाइनल फॉर्म सब्मिट किया जा सकता है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर थी। बुधवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते रहे लेकिन शाम तक 3.07 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। इनमें से लगभग 2.50 लाख अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती या प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड अनिवार्य है। यूपी में डीएलएड की 2,33,350 सीटें उपलब्ध है। ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन में 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी।मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्टूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्टूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग और 13 नवंबर तक दाखिले होंगे। 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग और 10 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा।प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में बीएड को अमान्य करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पिछले साल डीएलएड की 70,100 सीटें खाली रह गईं थी। इस साल दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है ताकि सीटें खाली न रह जाएं। हालांकि प्रवेश में प्राथमिकता यूपी के अभ्यर्थियों को ही दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की नि:शुल्क सीटों पर यूपी के अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिल सके। यही नहीं गैर यूपी के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा और उन सभी को अनारक्षित श्रेणी में रखा जाएगा।अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जनपद के सक्षम अधिकारी की ओर से प्रवेश की तिथि तक जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थी का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। प्रथम चरण के बाद यदि सीटें रिक्त रह जाती हैं तो दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण में रिक्त सीटों पर अवसर प्रदान किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan