UP Constable Exam Syllabus 2024:यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में चाहिए सिलेक्शन, तो जरूर पढ़िए ये टॉपिक

UP Constable Exam Syllabus 2024:यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में चाहिए सिलेक्शन, तो जरूर पढ़िए ये टॉपिक

UP Police Constable Exam Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रि-एग्जाम अगस्त, 2024 में कराया जाएगा। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी सभी जानकारी को हमने आपके लिए लिखा है, जिससे आपको विभिन्न जगहों पर जाकर पढ़ने से कोई कंफ्यूजन न हो और आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकें। बहुत सारे टॉपिक ऐसे यहां जिनकी तैयारी करने से आप परीक्षा को पास कर लेंगे और आपका सिलेक्शन भी हो सकता है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। यूपी पुलिस परीक्षा सामान्य ज्ञान (GK) टॉपिक- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान से कुल 38 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को दो अंक दिए जाते हैं। इसका मतलब जी.के. सेक्शन का कुल अंक 78  होता है। अगर आप सामान्य ज्ञान के जरूरी टॉपिक जैसे भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, भारत का संविधान, भारतीय कृषि, किताबें और लेखक, खेल खासकर ओलिंपिक,bदेश राजधानी, अवॉर्ड, सोशल मीडिया, इंटरनेशनल टॉपिक, खोज, फेमस पर्सनैलिटी और महत्वपूर्ण दिन और वर्षों को अच्छे से कर लेंगे, तो आपकी तैयारी पूरी हो जाएगी। यूपी पुलिस हिन्दी के जरूरी टॉपिक-यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिंदी सेक्शन से 37 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनका कुल अंक 74 होता है। हिंदी विषय में उम्मीदवार अच्छे से तैयारी कर ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी में कुछ जरूरी टॉपिक हैं, जिन्हें आप जरूर पढ़ें। हिंदी लेखक और उनकी रचनाएँ, हिंदी अवार्ड्स, तत्सम-तद्भव, हिन्दी व्याकरण, भारतीय भाषाएं, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, समानार्थक शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियां, हिन्दी वर्णमाला, समरूपी, संज्ञा, सर्वनाम, कारक, समास, लिंग, वचन और शुद्ध-अशुद्ध वाक्य आदि।यूपी सिपाही भर्ती रिजनिंग टॉपिक - यूपी पुलिस परीक्षा में रिजनिंग से कुल 37 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका कुल अंक 74 होता है। यह विषय कुछ लोगों के लिए बहुत आसान होता है तो कुछ के लिए बहुत मुश्किल होता है। रिजनिंग के कुछ इम्पोर्टेंट टॉपिक हैं- चीजों में समानता, ब्लड रिलेशन प्रश्न, दिशा पहचानना, नंबर सीरीज, कोडिंग- डिकोडिंग, रिलेशनशिप, भिन्नता, खाली स्थान भरना, प्रतिबिंब, आकृति वर्गीकरण, अल्फाबेट टेस्ट और अर्थमेटिक रिजनिंग आदि। यूपी पुलिस कांस्टेबल गणित इम्पोर्टेंट टॉपिक - गणित में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 38 प्रश्न पूछे जाते हैं और जिनका कुल अंक 76 होता है। गणित को सबसे कठिन माना जाता है। गणित के कुछ जरूरी टॉपिक है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए जैसे साधारण ब्याज, लाभ-हानि, संख्या पद्धति, दिशा ज्ञान, सरलीकरण, समय और कार्य, प्रतिशत, दशमलव और भिन्न, HCF और LCM, डिस्काउंट, क्षेत्रमिति और पार्टनरशिप आदि। 

2024-08-08 20:47:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan