UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का परिणाम हुआ जारी, इस Link के जरिए आसानी से चेक करें रिजल्ट

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का परिणाम हुआ जारी, इस Link के जरिए आसानी से चेक करें रिजल्ट

UP Board Class 10th And 12 th Result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दोपहर 2 बजे साल 2024 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 29,47,311 विद्यार्थी हाईस्कूल और 25,77,997 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा का पास प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा है। वहीं, इंटर मीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन आसान स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट :-यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की ऑफिशियल साइट   upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।-इसके बाद होमपेज पर 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।-अब अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।-इसे स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएं। -मार्कशीट चेक करके इसकी एक हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे।यूपी बोर्ड 2024 के 10वीं  टॉपर्स की लिस्ट :रैंक 1 : प्राची निगम, 591/600 अंक,सीतापुररैंक 2 :दीपिका सोनकर, 590/600  अंक,फतेहपुररैंक 3 :नव्या सिंह, 588/600  अंक,फतेहपुररैंक 3 :नव्या सिंह, 588/600  अंक,सीतापुररैंक 3 :स्वाती सिंह,588/600  अंक,सीतापुररैंक 3 : दीपांशी सिंह, 588/600  अंक,जालौनरैंक 3 :अर्पित तिवारी,588/600  अंक,प्रतापगढ़यूपी बोर्ड 2024 के 12वीं  टॉपर्स की लिस्ट :रैंक 1 : शुभम वर्मा, 489/500 अंक,सीतापुररैंक 2 : विशु चौधरी, 488/500 अंक,बागपतरैंक 2 :काजल सिंह, 488/500 अंक,अमरोहारैंक 2 : राज वर्मा, 488/500 अंक,सीतापुररैंक 2 : कशिश मौर्या, 488/500 अंक,सीतापुररैंक 2 : चार्ली गुप्ता, 488/500 अंक,सिद्धार्थ नगररैंक 2 : सुजाता पाण्डेय,488/500 अंक,सिद्धार्थ नगररैंक 3 : शीतल वर्मा,487/500 अंक,देवरियारैंक 3 : कशिश यादव,487/500 अंक,रायबरेलीरैंक 3 : आदित्य कुमार यादव,487/500 अंक,कानपुर नगररैंक 3 : अंक्षा विश्वकर्मा,487/500 अंक,फतेहपुररैंक 3 : पलक सिंह, 487/500 अंक,सिद्धार्थ नगरयूपी बोर्ड 2023 के 10वीं के टॉप-5 की लिस्ट : पिछले साल 2023 में हाई स्कूल परीक्षा में 600 में 590 अंकों के साथ प्रियांशी सोनी ने टॉप किया था।रैंक 1- प्रिंयाशी सोनी( 98.33%) सीतापुररैंक 2- कुशाग्र पांडेय (97.83%) कानपुर देहातरैंक 2- मिसख्त नूर (97.83%)अयोध्यारैंक 3- कृष्णा झा (97.67 %)- मथुरारैंक 3- अर्पित गंगवार (97.67%) - पीलीभीतिरैंक 4- श्रेयशी सिंह ( 97.67%) - सुलतानपुररैंक 4- आंशिक दुबे (97.50%) - अयोध्यारैंक 4- सक्षम तिवारी (97.50%) - अंबेडकर नगररैंक 4- पीयूष सिंह (97.50%) - जौनपुररैंक 4- नमन गुप्ता (97.50%) - वाराणसीरैंक 4- शुभरा मिश्रा (97.50%) - सिद्धार्थ नगररैंक 5- क्षितिज सक्सेना (97.33%)- बरेलीरैंक 5- आस्था मिश्रा(97.33%)- उन्नावरैंक 5- अंशिका दीक्षित(97.33%)- कानपुर नगररैंक 5- श्रीयम त्रिपाठी(97.33%)-प्रतापगढ़रैंक 5- श्रेया मिश्रा(97.33%)- अंबेडकर नगररैंक 5- मुस्कान भारती(97.33%)- आजमगढ़रैंक 5- अर्चना(97.33%)-वाराणसीयूपी बोर्ड 2023 के 12वीं के टॉपर : 2023 के इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 489 अंकों के साथ शुभ छाबड़ा यूपी बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल किया था।रैंक-1 , शुभ छपरा, 97.80%, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महौबारैंक-2 , सौरभ गंगवार, 97.20 % ,एसवीएम आईसी बिलासपुर, पीलीभीतरैंक 2- अनामिका, 97.20 %, चौधरी एस सिंह आईसी जसवंत नगर इटावा।रैंक 3- प्रियांशु उपाध्याय, 97 %, एसबीएम आईसी रघुवंशपुरम, फतेहपुररैंक 3- खुशी, 97 %, एसएसआईसी मुस्तफापुर, हुसेनगंज, फतेहपुररैंक 3- सुप्रिया, 97 %,  एसपी आर आईसी बंसी सिद्धार्थनगर नगररैंक 4- शिवा, 96.80 %, चौधरी एस सिंह आईसी जसवंत नगर इटावा।रैंक 4- पीयूष तोमर, 96.80 %, सरस्वती विद्या मंदिर आईसी तिरवा, कन्नौजरैंक 4- सुभाषना, 96.80 %, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, प्रयागराजरैंक 4- विक्रम सिंह, 96.80 %, एसबीएम इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम, फतेहपुररैंक 4- निखिल तिवारी, 96.80 %, एसबीएम इंटर कॉलेज, रघुवंशपुरम, फतेहपुर

2024-04-20 14:52:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan