UP Board Result 2024: क्या एक साथ जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, जानें- पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुए थे नतीजे

UP Board Result 2024: क्या एक साथ जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, जानें- पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुए थे नतीजे

UP Board Result 2024: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अन्य बोर्ड के छात्र भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा  मार्च में समाप्त हो गई थी, और कॉपी मूल्यांकन प्रक्रिया 30 मार्च को पूरा हो गया था। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि इस साल पहली बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 दिनों में पूरा किया गया है।जो छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की घोषणा करेगी।- UP बोर्ड: 10वीं-12वीं रिजल्ट के लिए अपडेट यहां करें चेकयूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले 55 लाख से अधिक छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट से जुड़ी जानकारी नहीं आई है।आइए जानते हैं पिछले 5 सालों में कैसे रहे यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं 12वीं के नतीजेपिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित किए जाते रहे हैं। अगर इस ट्रेंड पर ध्यान दें तो इस साल भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा सकता है। यहां देखें पिछले 5 सालों में कब जारी हुए यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे।साल               यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख2023                          25 अप्रैल2022                          18 जून2021                          31 जुलाई2020                           27 जून2019                           27 अप्रैलबता दें, इन पांच सालों में केवल साल 2019 और 2023 में ही रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी हुआ है। बाकी सालों मे रिजल्ट जून और जुलाई में जारी हुआ है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  (UPMSP)  ने हाल ही में छात्रों और अभिभावकों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं  की परीक्षाओं से संबंधित साइबर क्राइम से सावधान रहने की चेतावनी दी है।बोर्ड ने कहा कि उसे पता है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में अपने रिजल्ट में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को इन जालसाजों के जाल में फंसाया जा रहा है। यूपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से ऐसे फर्जी फोन कॉल का जवाब नहीं देने को कहा है जो छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करने का दावा करते हैं। यूपीएमएसपी ने कहा है  ऐसे लोगों से सावधान रहे। 

2024-04-07 14:35:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan