
UP Board Marksheet : यूपी बोर्ड ने बताया, 10वीं 12वीं पास छात्रों को स्कूल से मार्कशीट कब मिलेगी
UP Board Marksheet : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को अंक पत्र मिलने का इंतजार है। अंक पत्र वितरण को लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम दौर में है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो मई के पहले सप्ताह में स्कूलों को रिजल्ट भेज दिया जाएगा। वहीं, बोर्ड पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांश सेल खोलकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण कर रहा है। विदित हो कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बीते शनिवार 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। 10वीं कक्षा में 89.55 प्रतिशत पास हुए हैं। वहीं, 12वीं कक्षा 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 600 में से 591 (98.5 प्रतिशत) अंकों के साथ प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं। फतेहपुर की दीपिका सोनकर को 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है। वहीं तीसरे स्थान पर चार छात्र हैं। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 489 (97.8 फीसदी) अंकों के साथ शुभम वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। शुभम भी सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं।इंटर में पंजीकृत 25,78,007 छात्र-छात्राओं में से 24,52,830 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 20,26,067 (10,43,289 बालक और 9,82,778 बालिका) सफल हैं। इंटर में सफल 82.60 प्रतिशत विद्यार्थियों में से 88.42 प्रतिशत बालिका और 77.78 फीसदी बालक हैं। इंटर में 10.64 प्रतिशत अधिक बालिकाएं पास हुईं हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan