
UP Board Exam 2024: परीक्षा शुरू होने से पहले जानें- क्या हुए हैं बदलाव
UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से आयोजित होने वाली है। ये परीक्षा 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। आपको बता दें, यूपीएसएमपी दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शिफ्ट 1 में हिंदी और प्राइमरी हिंदी विषयों के साथ और शिफ्ट 2 में कॉमर्स विषय के साथ शुरू करेगा। कक्षा 12वीं के लिए, शिफ्ट 1 में मिलिट्री साइंस और शिफ्ट 2 में हिंदी और जनरल हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं इस बार परीक्षा में क्या बदलाव किए गए हैं।बदला परीक्षा का समय- यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब परीक्षा के समय को बढ़ाने की अनुमति दी गई हो। इस साल छात्र-छाआओं की सुविधा के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे किया गया है। वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।कॉपियों के हर पेज पर होगा सीरियल नंबरयूपी बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के दौरान छात्रों को कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपना रोल नंबर लिखना होगा। इसके साथ ही कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर कॉपी का सीरियल नंबर भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। वहीं परीक्षा से जुड़े अफसरों ने परीक्षा संबंधी अधिकांश तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं जो तैयारियां रह गई हैं, उन्हें पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराने की व्यवस्था की गई है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए प्रत्येक पेज पर रोल नंबर लिखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर कॉपी का सीरियल नंबर दर्ज किया जाए। ऐसा इसलिए कराया जा रहा है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।UP बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जानें ये जानकारी- 22 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से संपूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।- यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं ( 2947311 छात्र) और कक्षा 12वीं (2577997) में कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जहां कक्षा 10वी में छात्र की संख्या 15,71184 और छात्राओं की संख्या 13,76127 है। वहीं कक्षा 12वी में छात्र की संख्या 14,28323 और छात्राओं की संख्या 11,49674 है। वहीं परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित हो सके, इसके लिए 8265 केंद्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 424 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 405 सचल दलों का गठन किया गया है। आपको बता दें, परीक्षा के लिए 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्त विहीन विद्यालयों का चयन परीक्षा केंद्रों के रूप में किया गया है।- परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित की जाए, इसके लिए शासन स्तर से प्रत्येक जिले के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक जिले में ऑनलाइन मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) को पूरी परीक्षा अवधि तक एक्टिव रखा गया है, जिससे परीक्षा प्रश्न-पत्रों को लीक होने से रोका जा सके।- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। कक्ष निरीक्षक मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan