
UP Board 12th Topper 2024: रिजल्ट जारी, शुभम वर्मा बने 12वीं के टॉपर, यहां देखें कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के टॉपर्स के नाम
UPMSP UP Board 12th topper 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। इस साल 82.60% छात्रों ने परीक्षा पास की है। वहीं पिछले साल की रिजल्ट की बात करें तो, कक्षा 12वीं (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम) में 82.60 प्रतिशत छात्र - छात्राओं ने परीक्षा पास की थी। इस साल टॉप 10 की लिस्ट में 408 छात्र- छात्राएं शामिल हुए हैं।UPMSP UP Board Result 2024 live : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट Direct Linkयहां देखें कक्षा 12वीं के टॉपर्स के नामसीतापुर के शुभम वर्मा ने कक्षा 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है। उनके 500 में 489 अंक आए हैं। वहीं 488 अंक हासिल कर 6 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर 5 छात्र हैं, जिनके 487 अंक आए हैं।यहां देखें टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने वाले टॉपर्स के नाम1- शुभम वर्मा2- विशु चौधरी2-काजल सिंह2- राज वर्मा2- कशिश मौर्य2- चार्ली गुप्ता2- सुजाता पांडे3- शीतल वर्मा3- कशिश यादव3- आदित्य कुमार यादव3- अकंशा विश्वकर्मा3- पलक सिंह4- मोहम्मद साहिम4- पलक मौर्या4- साधना मौर्या4- रजित कुमार4- लवी4- शिवम गुप्ता5- अनु ढाकरे5- राहुल उपाध्याय5- नूतन यादव5- राधिका5- स्मृति सिंह5- अनुभव शुक्ला5- पलक मौर्या5-अनिकेत साहू5- आस्था बघेल5- ज्योति5- कशिश5- सुनाक्षी श्रीवास्तव6- राशि6- प्रिया6-सचिन कुमार वर्मा6-रक्षित तिवारी6- शिवा दूबे6- प्रांशी द्विवेदी6- शिखा सिंह गौतम6- याशी7- रौनक यादव7- अभिनव भान7- यश वर्धन देव त्यागी7- गरिमा तोमर7- कृष त्यागी7- सुहालेहा प्रवीण8- अंजलि8- आदिति गुप्ता8- नेहा शर्मा8- नितिन कुमार8- सेजल8- सुधांक राजपुत 8- आभा सिंह9- रंजित कुमार9- स्राजन सक्सेना9- रेशु9- जितेंद्र कुमार9- शिवानी राजपुत9- खुशनसीब9- कार्तिक9- श्लोक वर्मा9- माधव सिंह9- उन्नति चौहान10- प्राकरति10-अंशु10- ललित कुमार10-हर्ष कुमार10- शौर्य गुप्ता10- सर्वेश कुमार10-अभिषेक10- मयंक शर्मा10- अमन जहान10- इकराये रहे हैं पिछले साल के टॉपर्सशुभ गुप्ता ने पिछले साल 12वीं कक्षा में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया था। सौरभ गंगवार और अनामिका 97.20 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सुप्रिया ने 97 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी को शुरू हुई थी और 9 मार्च तक चली थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। बता दें, इस साल कक्षा 12वीं की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52,295 एग्जामिनर्स की नियुक्ति की गई थी। जिसके लिए 116 केंद्र स्थापित किए गए थे। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में सिर्फ उन्हीं छात्रों को सफल माना जाएगा. जिन्होंने प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में 25,77,997 छात्र शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55,25,308 छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। वहीं दोनों कक्षाओं में कुल मिलाकर 3,24,008 छात्र अनुपस्थित रहे हैं।र्कशीट और स्कोर- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाना होगा।- रिजल्ट अपलोड होने के बाद होम पेज पर आपको “Download UP Board Result 2024" लिंक दिखाई देगा।- फिर यहां आपको "High School (Class 10th) or Intermediate (Class 12th) results" लिंक दिखाई देगा।- अब आप जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरना शुरू कर दीजिए।- अब सबमिट कीजिए, रिजल्ट आपके सामने होगा। दी गई डिटेल्स चेक कर लीजिए।- अब इसे डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan