UP Board 10th Result 2024: पिछले 10 सालों में इन तारीखों पर जारी हुए थे परिणाम, देखें टॉपर्स के नाम

UP Board 10th Result 2024: पिछले 10 सालों में इन तारीखों पर जारी हुए थे परिणाम, देखें टॉपर्स के नाम

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 घोषित करने की उम्मीद है। एक बार घोषित होने के बाद, कक्षा 10वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu पर अपना परिणाम देख सकते हैं।आपको बता दें,  यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हो चुका है और मूल्यांकन की प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त कर दी जाएगी। वहीं होली के त्योहार क को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। मूल्यांकन की प्रक्रिया को 13 दिनों में पूरा करन की कोशिश की जा रही है।इस दिन हुई थी कक्षा 10वीं की परीक्षाशेड्यूल के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च तक दो शिफ्ट  यानी सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल 2024 के लिए 10वीं परीक्षा में 29,47,311 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस साल कक्षा 10वीं-12वीं में कुल 55,25,308  छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं कक्षा 10वीं परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगभग 94,802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के कुल 131 केंद्रों पर किया जा रहा है।किस तारीख तो जारी होंगे कक्षा 10वीं के परिणामयदि मूल्यांकन की प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त कर दी जाएगी, तो परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि परिणाम किस तारीख को जारी होंगे। आइए जानते हैं पिछले 10 सालों में परिंणाम किस- किस तारीख को जारी किए गए थे।2023- 25 अप्रैल2022- 18 जून2021- 31 जुलाई2020- 27 जून2019- 28 अप्रैल2018- 29 अप्रैल2017- 23 जून2016- 15 मई2015- 17 मई2014- 30 मईयहां देखें पिछले पांच साल के यूपी कक्षा 10वीं के टॉपर्स के नाम और उनके मार्क्स  2023- प्रियांशी सोनी- 98.33%2022- प्रिंस पटेल- 97.67%2020- रिया जैन-96.67%2019- गौतम रघुवंशी- 97.17%2018- अंजलि वर्मा- 96.35%आपको बता दें, इस साल, यूपी बोर्ड ने 12 दिनों के भीतर कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की। बोर्ड द्वारा की गई सख्ती और नियमों को कारण पिछले वर्षों की तुलना में इस बार नकल करने वालों छात्रों में कमी आई है। बता दें, परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के प्रयासों में, बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की 24x7 ऑनलाइन निगरानी की थी। इसके अलावा, सभी 8,265 परीक्षा केंद्रों के 135,000 परीक्षा कक्षों और परिसरों में वॉयस रिकॉर्डर से लैस 290,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 

2024-03-17 21:08:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan