UP B.Ed JEE Admit Card 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

UP B.Ed JEE Admit Card 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

UP B.Ed JEE Admit Card 2024: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम या यूपी बीएड जेईई 2024 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूपी बीएड जेईई के प्रवेश पत्र परीक्षा आयोजित कराने वाले संस्थान बीयू झांसी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी किए गए। जिन छात्रों ने यूपी बीएड जेईई 2024 के लिए आवेदन किया हो वे बीयू झांसी की वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।Direct Link to download UP B.Ed JEE Hall Tickets 2024ऐसे डाउनलोड करें यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड 2024 :- बीयू झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रहे लिंक UP B.Ed JEE Hall Ticket 2024 पर क्लिक करें।- लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन दबाएं।- अब आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे हॉल टिकट या एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड करें।- भविष्य की जरूरत के लिए यूपीबीएड जेईई 2024 के प्रवेश पत्र प्रिंटआउट कराकर रख लें।अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यूपी बीएड जेईई के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म में दी गई फोटोग्राफ यहां प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकानी होगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड की एक डुप्लीकेट कॉपी भी प्रिंट कराकर अपने पास रखें। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दोनों कॉपियां ले जानी होंगी। इनमें से एक कॉपी परीक्षा कक्ष निरीक्षक को सौंपनी होगी।यूपी बीएड जेईई 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी चेक करें ये चीजें:नामरोल नंबरपरीक्षा तिथिपरीक्षा समयफोटोग्राफआपको बता दें कि बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) में दाखिले के लिए यूपी बीएड जेईई 2024 का आयोजन 9 जून 2024 को किया जाएगा। 

2024-06-02 07:39:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan