
UP: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस की 500 सीटें
गोरखपुर के मेडिकल और डेंटल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। बीआरडी मेडिकल कालेज में अलग-अलग कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस की 500 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसके नोडल अधिकारी दंत रोग संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में बीआरडी के एमबीबीएस की 150, गोरखनाथ विवि के मेडिकल संस्थान की एमबीबीएस की 50 व महराजगंज के केएमसी मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसमें गोरखनाथ विवि और केएमसी निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज हैं। दोनों में पहली बार एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश हो रहा है। इसके अलावा गीडा स्थित पूर्वांचल डेंटल कालेज में बीडीएस की 100 और आजमगढ़ स्थित डेंटल कालेज में बीडीएस की 50 सीटों पर प्रवेश चल रहा है। यह प्रक्रिया पांच सितंबर तक चलेगी।बताया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को बीआरडी के करीब 90 फीसदी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीट में प्रवेश में भी छात्र रुचि दिखा रहे हैं। निजी मेडिकल कालेज में सबसे ज्यादा मांग गोरखनाथ विवि को लेकर है। यहां की 80 फीसदी सीटों पर प्रवेश पूरा हो चुका है।लेक्चर थिएटर में चल रही है प्रवेश प्रक्रियाइस बार एमबीबीएस प्रवेश की प्रक्रिया ऑडिटोरियम में नहीं हो रही है। इसकी वजह है ऑडिटोरियम में मरम्मत का होना। ऐसे में बीआरडी प्रशासन ने लेक्चर थिएटर एक, दो व तीन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का इंतजाम किया है। छात्रों के साथ अभिभावक भी कैंपस पहुंच रहे हैं। बीआरडी में स्टेट कोटे से आवंटित 122 में से 110 सीटों पर प्रवेश पूरा हो चुका है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan