
UP Anganwadi Vacancy : यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के 5 और जिलों के विज्ञापन जारी, upanganwadibharti.in पर करें आवेदन
UP Anganwadi Recruitment 2024 : यूपी के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं। एक के बाद एक जिलों के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। पांच और नए जिलों के भर्ती विज्ञापन जारी हुए हैं। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल upanganwadibharti.in पर हरदोई, कुशीनगर, जालौन, बुलंदशहर, बाराबंकी के आंगवाड़ी भर्ती विज्ञापन जारी हो गए हैं। इससे पहले हमीरपुर, अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा, आगरा के विज्ञापन जारी हुए थे।प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मानदेय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की भर्ती हो रही है। योग्य अभ्यर्थी upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। यह पद पूरी तरह अस्थायी और मानदेय पर होगा। अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।फिलहाल किस-किस जिले के जारी हो चुके हैं आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञापनये 5 नई विज्ञप्तियां जारीहरदोई - 549 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2024कुशीनगर - 245 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2024जालौन - 281 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2024बुलंदशहर - 510 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2024बाराबंकी - 349 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 22 अक्टूबर 2024 पहले ये विज्ञप्तियां हुई थीं जारीमहोबा 156 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 21 अक्टूबरवाराणसी 199 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबरझांसी 290 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबरहमीरपुर 164 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबरअमेठी 427 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबरकन्नोज 138 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबरआगरा- 469 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्टूबर योग्यता: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं।किसी ग्रामपंचायत/ग्रामसभा में किसी श्रेणी मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से नियमनुसार चयन किया जाएगा।आयु सीमा - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।चयनचयन मेरिट लिस्ट से होगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर तय होगी। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे। विधवा, तलाकशुदा, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी।ग्रामसभा व वार्डवार पदों का विवरण वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है, तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan