UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड में निकली हवलदार के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड में निकली हवलदार के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग सीधी भर्ती के अन्तर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड में हवलदार प्रशिक्षक के 24 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में 15 पद अनारक्षित हैं। 2 पद एससी, 5 ओबीसी, 2 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच कर सकेंगे। योग्यता - किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास।कद काठी कितनी हो सामान्य, पिछड़ी व एससी वर्ग के लिए पुरुष अभ्यर्थी - 165 सेमी लंबाई हो। सीना - 78.8 सेमी। फुलाकर - 83.8 सेमी।महिला अभ्यर्थी - 152 सेमी । पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए पुरुष अभ्यर्थी लंबाई - 160 सेमी लंबाई हो।  76.3 सेमी, फुलाकर - 81.3 सेमी।महिला अभ्यर्थी लंबाई - 147 सेमी । एसटी वर्ग के लिए लंबाईपुरुष - 157.5 सेमी , सीना - 76.3 सेमी, फुलाकर - 81.3 सेमी।महिला - 147 सेमीलिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। वेतनमान - 19900 रुपये - 63200 रुपये, लेवल 2 आयु सीमा - 18 वर्ष से 35 वर्ष। अहम तिथियांविज्ञापन प्रकाशन की तिथिः 15 मार्च, 2024ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथिः 26 मार्च, 2024ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथिः 15 अप्रैल, 2024ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि/अवधिः 19 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तकडायरेक्ट लिंकपढ़ें नोटिफिकेशनअभ्यर्थी ध्यान रखें कि एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का इस्तेमाल केवल एक ही बार किया जा सकता है। आवेदन के समय अभ्यर्थियों को अपना अपडेटेड पासपोर्ट साइज का फोटो का आयाम (150*200 H px) और हस्ताक्षर का आयाम (150*100 H px) को जेपीजी , जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। 

2024-04-02 10:24:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan