UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 257 पदों पर भर्ती
UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य में विभिन्न विभागों में समूह ग के 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेगा। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री, व्हाट्सऐप नंबर और ई मेल आईडी जारी की गई है। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है। मंगलवार देर शाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के तहत अपर निजी सचिव के तीन रिक्त पदों, विभिन्न विभागों के तहत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पदों, उत्तराखंड सूचना आयोग के तहत आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन रिक्त पदों, वैयक्तिक सहायक आशुलिपिक ग्रेड-दो के दो रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन होगा। आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरें।आयु सीमाअपर निजी सचिव व आशुलिपिक - 21 से 42 वर्षवैयक्तिक सहायक - 18 से 42 वर्षशैक्षणिक योग्यताअपर निजी सचिव - ग्रेजुएशन। हिंदी व अंग्रेजी दोनों में 80 शब्द प्रति मिनट व कंप्यूटर पर अंग्रेजी/ हिंदी में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।व्यैक्तिक सहायक- 12वीं पास।कंप्यूटर पर हिंदी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।हिंदी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक- 12वीं पास।कंप्यूटर पर हिंदी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।अंग्रेजी आशुलिपिक में 100 शब्द प्रति मिनट की गति। हिंदी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।व्यैक्तिक सहायक- ग्रेजुएशन ।कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति।हिंदी व अंग्रेजी आशुलिपिक में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।नोटिफिकेशन देखेंचयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद पास अभ्यर्थियों को टाइपिंग व आशुलिपिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि क्वालिफाइंग होगी।आवेदन पत्र भरने में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 9520991172, व्हाट्स ऐप नंबर 9520991174 और आयोग की ई मेल आईडी chayanayog@gmail.com पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।आवेदन फीसजनरल, ओबीसी को 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan