UKSSSC : उत्तराखंड में 4873 पदों पर भर्ती का संशोधित कैलेंडर जारी, देखें होमगार्ड व कांस्टेबल समेत तमाम परीक्षा तिथियां

UKSSSC : उत्तराखंड में 4873 पदों पर भर्ती का संशोधित कैलेंडर जारी, देखें होमगार्ड व कांस्टेबल समेत तमाम परीक्षा तिथियां

UKSSSC Exam Calendar : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से 4873 पदों पर भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। आयोग की ओर से पूर्व में जारी विज्ञप्ति व विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचनों के आधार पर नया भर्ती कार्यक्रम किया गया है। इसके तहत पुलिस विभाग में आरक्षी के दो हजार पदों पर एक फरवरी 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा और 15 जून 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, मेट, कार्यप्रवेक्षक, राजस्व सहायक, नलकूप, चालक के 1150 पदों पर 19 जनवरी 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार परीक्षक के 24 पदों के लिए 21 अक्तूबर को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी।विभिन्न विभागों में वाहन चालक, वैयक्तिक सहायक आदि के 679 पदों पर 25 नवंबर, आठ दिसंबर, 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। संस्कृति विभाग में प्रवक्ता के 18 पदों पर 29 दिसंबर को जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 21 पदों पर 23 फरवरी 2025, सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 पदों पर 9 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।लाइब्रेरी साइंस योग्यता के छह पदों पर 23 मार्च 2025 वन दरोगा के 200 पदों पर बीस अप्रैल 2025 स्नातक अर्हता के तीस पदों पर 25 मई 2025 सहायक लेखाकार के 26 पदों पर 6 जुलाई 2025 वन आरक्षी के छह सौ पदों पर अगले साल और विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 21 पदों पर 24 अगस्त 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। विशेष तकनीकी अर्हता के 60 पदों पर एक से दस दिसंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।ये भी पढ़े:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 14 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडरआयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विभागों से पूर्व में अधियाचन प्राप्त हुए थे। लेकिन आंदोलनकारियों व उनके परिजनों को भर्ती में क्षैतिज आरक्षण का विधेयक पास होने के बाद विभागों से पुन संशोधित अधियाचन मांगे गए थे। अधियाचन प्राप्त होने के बाद अब भर्ती परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

2024-09-18 07:52:28

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan