UKSSSC : उत्तराखंड LT ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए उम्र की कटऑफ घटाई

UKSSSC : उत्तराखंड LT ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए उम्र की कटऑफ घटाई

UKSSSC LT Grade Teacher Recruitment 2024: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक (एलटी) के लिए जारी विज्ञप्ति में आयुसीमा की कट ऑफ घटाकर 1 जुलाई 2023 करने का अंतरिम आदेश दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विज्ञप्ति में आयुसीमा की कट ऑफ 1 जुलाई 2024 रखी गई थी। मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी। इस संबंध में चमोली निवासी सुरेंद्र सिंह एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह अंतरिम राहत दी है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए यूकेएसएसएससी को निर्देश दिए हैं कि इस विज्ञप्ति के तहत याचिकाकर्ताओं के आवेदन पत्रों को भी स्वीकार करें। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है।याचिका में कहा गया है कि आयोग ने 14 मार्च 2024 को एलटी के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। विज्ञप्ति में यह शर्त रखी कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। जबकि याचिकाकर्ताओं का कहना था कि आयु सीमा की गणना (कट ऑफ) 1 जुलाई 2023 के आधार पर होनी चाहिए। क्योंकि सहायक अध्यापक एलटी के रिक्त चल रहे पद यह विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से पहले के हैं। यह विज्ञप्ति बाद में जारी हुई है। इस वजह से वे इस भर्ती परीक्षा के लिए अपात्र हो गए हैं। याचिका में कहा गया है कि आयोग ने जारी विज्ञप्ति में सहायक अध्यापक एलटी नियमावली 2014 के नियमों का पालन नहीं किया है, इसलिए आयोग की ओर से तय की गई आयु सीमा की शर्त पर रोक लगाई जाए।

2024-04-09 09:48:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan