UKSSSC : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 196 पदों पर भर्ती, 28 सितंबर से करें आवेदन

UKSSSC : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 196 पदों पर भर्ती, 28 सितंबर से करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य सरकार के कई विभागों में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीएसएसएससी ने ग्रुप सी के 196 पदों पर भर्ती निकाली है। सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर 28 सितंबर से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 नवंबर तय की है। किन पदों पर मौकाप्रारूपकार (ड्राफ्टमैन)- 140तकनीशियन ग्रेड -2 (विद्युत)- 21तकनीशियन ग्रेड -2 (मैकेनिकल)- 09नलकूप मिस्त्री-16प्लंबर- एकमेंटिनेंस सहायक- एकइलेक्ट्रीशियन- एकइंस्ट्रूमेंट रिपेयर- तीनअनुरेखक- तीनबेतकला प्रशिक्षक- एक योग्यताप्रारूपकार- सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।- वेतनमान - 35400-112400 , लेवल-06आयु सीमा - आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष।टेक्नीशियन - 10वीं पास व आईटीआईआयु सीमा - आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष।एमटीएस भर्ती में एक फोटो से भरे गए 18 फॉर्मपरीक्षा - 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्नों की परीक्षा होगी।अन्य पदों की योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखेंआवेदन फीसअनारक्षित- 300 रुपयेउत्तराखंड के एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस - 150 रुपयेदिव्यांग - 150 रुपयेअनाथ - शून्य

2024-09-27 09:38:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan