
UKSSSC Calendar 2024: उत्तराखंड LT शिक्षक, होमगार्ड, सिपाही समेत तमाम भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैंलेडर जारी कर दिया है। इसमें एलटी लिखित परीक्षा 30 जून को प्रस्तवित की गई है। आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से शुक्रवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को स्केलर के लिए शारीरिक नाप - जोख परीक्षा रखी गई है। इसके बाद एक जून को होमगार्ड नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक नाप जोख परीक्षा प्रस्तावित है। इसी क्रम में नौ जून को आबकारी सिपाही, परिवहन सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर और 26 से 29 जून के बीच अनुदेशक की परीक्षा होगी।आयोग ने एलटी लिखित परीक्षा 30 जून को प्रस्तावित की है। वाहन चालक परीक्षा सात जुलाई, सहायक भंडारी 14 जुलाई, स्केलर चार अगस्त और होमगार्ड हवलदार प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा 11 अगस्त को प्रस्तावित की गई है। रावत ने बताया कि यदि परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव किया गया तो इसकी सूचना अलग से दी जाएगी।UKPSC Calendar : उत्तराखंड PCS प्रीलिम्स, पुलिस SI, RO ARO, अपर निजी सचिव समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारीपरीक्षा व तिथियांस्केलर - पद कोड ( 548 /623 /57/2024) - 15 मई, 2024 (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा - 1 जून, 2024, (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर ग्रेड - 3, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) - 9 जून 2024अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य ) - 26- 29 जून 2024सहायक अध्यापक (एलटी) - 30 जून 2024वाहन चालक - 7 जुलाई 2024सहायक भंडारी - 14 जुलाई 2024स्केलर - 4 अगस्त 2024होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक - 11 अगस्त 2024
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan