UKSSSC : आयोग ने पुलिस कांस्टेबल समेत 5000 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित प्रस्ताव मांगे

UKSSSC : आयोग ने पुलिस कांस्टेबल समेत 5000 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित प्रस्ताव मांगे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के करीब पांच हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विभागों से संशोधित प्रस्ताव मांगे हैं। इसके लिए विभागों को एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन आयोग को संशोधित प्रस्ताव अभी तक नहीं मिले हैं। इस बाबत चयन आयोग की ओर से एक बार फिर रिमाइंडर जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब पांच हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव यूकेएसएसएससी को मिले थे। इसके तहत पुलिस कांस्टेबल के 2000 खाली पद, फॉरेस्ट गार्ड के 600 पद, फॉरेस्टर के 84 पद, फॉरेस्ट टाइगर गार्ड के 200 पद और सिंचाई विभाग में सींचपाल, मेट, स्टेनोग्राफर आदि के करीब 1200 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है।बताया जा रहा है कि इन प्रस्तावों में कई तरह की खामियां सामने आईं। इसी बीच, राज्य निर्माण आंदोलनकारी एवं उनके परिजनों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का बिल भी पास हो गया। ऐसे में आयोग की ओर से आंदोलनकारी आरक्षण को शामिल करने के साथ तमाम खामियों को दूर करते हुए नए सिरे से प्रस्ताव मांगे गए। इसके बाद ही आयोग की ओर से विज्ञप्तियां जारी की जाएंगी।यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा, 'विभागों से भर्ती के संशोधित प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस मामले में रिमाइंडर भेजा गया है। टेलीफोनिक बातचीत भी की जा रही है। संशोधित प्रस्ताव प्राप्त होते ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।'

2024-09-05 13:33:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan