UKPSC : उत्तराखंड  PCS भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, 9 अप्रैल से मिलेगा करेक्शन का मौका

UKPSC : उत्तराखंड PCS भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, 9 अप्रैल से मिलेगा करेक्शन का मौका

UKPSC PCS Vacancy :  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई पीसीएस 2024 भर्ती के लिए आवेदन की आज 3 अप्रैल 2024 अंतिम तिथि है। अगर अभी तक किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर फौरन आवेदन कर सकता है।  आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 9 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। इस बार उत्तराखंड पीसीएस 2024 परीक्षा से डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत 189 पदों पर भर्ती होगी। डिप्टी कलेक्टर के 9, डीएसपी के 17, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 5, असिस्टेंट कमिश्नर, राज्यकर के 16 पद शामिल हैं। कुल 189 वैकेंसी में 105 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 6 पद एसटी और 28 पद ओबीसी एवं 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। पद, वैकेंसी, वेतनमान व योग्यताडिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग) - 09 वेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेुजएशनपुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) (गृह विभाग) - 17किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस (गृह विभाग)- 05किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग)- 01किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग)- 01किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 कार्य  अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग) - 01किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) - 06किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी (विद्यालयी शिक्षा विभाग) - 58योग्यता - परास्नातक डिग्री।वेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) - 01योग्यता - समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।वेतन - 35,400- 1,12,400 लेवल-06वित्त अधिकारी/ कोषाधिकारी (वित्त विभाग)- 14किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग) - 16किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग) - 53 किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन-  44,900-1,42,400  लेवल -07सहायक नगर आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग) - 07किसी भी विषय से ग्रेुजएशनवेतन - 56,100- 1,77,500 , लेवल - 10 उपरोक्त पदों के लिए आयु सीमा - 21 से 42 वर्ष।चयन - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। 

2024-04-03 14:29:19

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan