UKPSC : उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती में अब BEd ही नहीं, MEd वाले भी कर सकेंगे आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी

UKPSC : उत्तराखंड प्रिंसिपल भर्ती में अब BEd ही नहीं, MEd वाले भी कर सकेंगे आवेदन, लास्ट डेट बढ़ी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 के लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर के अंतर्गत एमएड की उपाधि धारित करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि भी आयोग की ओर से आगे बढ़ाई गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा-2024 के अंतर्गत 11 मार्च को विज्ञापन जारी कर प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या के कुल 692 पदों पर अभ्यर्थियों से 14 मार्च से लेकर अंतिम तिथि तीन अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस विज्ञप्ति में अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर के अंतर्गत एमएड उपाधि धारित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया था। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में अनिवार्य शैक्षिक अर्हता स्नातकोत्तर के अंतर्गत एमएड की उपाधि धारित करने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी विस्तारित कर दी गई है। विस्तारित तिथि के साथ अभ्यर्थी अंतिम तिथि 9 अप्रैल तक प्रधानाचार्य के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड में निकली हवलदार के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदनबताया कि ऑनलाइन आवेदन में संशोधन एवं परिवर्तन किए जाने के लिए आयोग की ओर से 15 से 4 अप्रैल तक ऑनलाइन लिंक खोला जाएगा। इस संबंध में आयोग की ओर से वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।रिक्तियों में प्रधानाचार्य जनरल ब्रांच की 624 और प्रधानाचार्य वूमेन ब्रांच की 68 वैकेंसी हैं। अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। वेतनमान - लेवल-12, (78800 - 209200) चयन  - लिखित परीक्षा और इंटरव्यू।आवेदन फीस अनारक्षित- 172.30 रुपयेदिव्यांग - 22.30 रुपये 

2024-04-04 08:07:02

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan