
UKPSC : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लोकसभा चुनाव के चलते बदली ग्रुप सी की इस भर्ती परीक्षा की तिथि
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ग) परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा के तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला समूह-ग की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 मार्च को उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के 27 परीक्षा केद्रों में किया जाना प्रस्तावित था। चुनाव के चलते यह परीक्षा 30 मार्च के स्थान पर 26 मई को निर्धारित की है।प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगीनैनीताल, संवाददाता। शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के मामले में हाईकोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया को कोर्ट के निर्णय के अधीन रखते हुए इसे जारी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार से मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 20 जून को होगी। सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने की।UKPSC PCS : उत्तराखंड पीसीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर और DSP समेत निकलीं 180 वैकेंसीमामले के अनुसार प्रदेश में प्रधानाचार्य के 692 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा जा रहा है। इसमें पात्र अभ्यर्थी पब्लिक सर्विस कमिशन उत्तराखंड की वेबसाइट पर 3 अप्रैल तक अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। पर इस प्रक्रिया का शिक्षकों से जुड़े संगठन विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीधी भर्ती के बजाए प्रधानाचार्य के पदों को पदोन्नति के जरिए भरा जाए। शिक्षकों ने जनवरी में इस प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले में बीते गुरुवार को सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने प्रक्रिया को जारी रखते हुए अपने निर्णय के अधीन कर लिया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan