
UKPSC Result: नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों ने भी पास की पीसीएस परीक्षा
उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद पहले से नौकरी कर रहे युवा भी बड़ी संख्या में पीसीएस परीक्षा में पास हो रहे हैं। यानी प्रतिभावान युवाओं को बेहतर नौकरी के ज्यादा मौके मिल रहे हैं।बुधवार को राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें अकेले 17 नायब तहसीलदार ऐसे हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा में अपना परचम लहराया है। धामी सरकार के सख्त नकलरोधी कानून और पारदर्शी परीक्षा नीति के ही ये परिणाम माने जा रहे हैं। विदित है कि इससे पहले यूकेएसएसएससी की विभिन्न परीक्षाओं में भी 40 फीसदी तक युवा एक नहीं तीन से चार परीक्षाओं में पास हो चुके हैं। अब विभिन्न जिलों में नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ईओ, शिक्षक जैसे पदों पर कार्यरत अभ्यर्थियों के एसडीएम, डीएसपी, वित्त अधिकारी आदि टॉप पदों पर परीक्षा पास करने से साफ झलक रहा है कि सख्त नकलरोधी कानून युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।पीसीएस, लोअर पीसीएस समेत अन्य पदों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने दो से ज्यादा नौकरी की परीक्षा पास की है। आयोग में इस तरह के मामले पहली बार देखे जा रहे हैं। खासकर, दो से ज्यादा परीक्षा पास करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पारदर्शी परीक्षा प्रकिया और सख्त नकलरोधी कानून का परिणाम है कि युवाओं को प्रतिभा के अनुरूप नौकरी मिल रही है। -गिरधारी सिंह रावत, सचिव, राज्य लोक सेवा आयोग
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan