UKPSC में लेक्चरर के 525 पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

UKPSC में लेक्चरर के 525 पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

UKPSC Lecturer Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न 526 पदों की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। बता दें, कुल 526 पदों में से 525 सरकारी पॉलिटेक्निक में लेक्चरर पद के लिए और 1 पद असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पद के लिए है।  आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूकेपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त, 2024 है। बता दें, UKPSC 23 जुलाई, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लेक्चरर औ रअसिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पदों के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन अपलोड करेगा।यहां जानें जरूरी तारीखें- भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख-  23 जुलाई 2024-आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अगस्त 2024- परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 12 अगस्त, 2024-  आवेदन फॉर्म में सुधार की आखिरी तारीख- 18 से 27 अगस्त, 2024 तककल जारी होगा आधिकारिक नोटिफिकेशनयूकेपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक शॉर्ट नोटिस में यह  कहा गया है कि भर्ती अभियान के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत नोटिफिकेशन  23 जुलाई, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। तब तक, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से सेयूकेपीएससी की वेबसाइट चेक करते रहें।जानें- शैक्षणिक योग्यता के बारे मेंकल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार  एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने का तारीक और अन्य जानकारी जान सकेंगे।जानें- कैसे भरना है फॉर्मस्टेप 1:  सबसे पहले  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)  की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।स्टेप  2: होमपेज पर यूकेपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।स्टेप  3:  अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना शुरू कर दीजिए।स्टेप  4: आवेदन फॉर्म जमा करें।स्टेप  5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें।स्टेप  6:  अब आवेदन फीस का भुगतान कर, फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

2024-07-22 14:33:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan