UK-INDIA Scholarship: इंडियन स्टूडेंट्स को मिलेगी 2.5 लाख रुपये की यूके-इंडिया स्कॉलरशिप, जानें डिटेल्स

UK-INDIA Scholarship: इंडियन स्टूडेंट्स को मिलेगी 2.5 लाख रुपये की यूके-इंडिया स्कॉलरशिप, जानें डिटेल्स

UK-INDIA Scholarship for indian students: एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस-TOEFL ने राष्ट्रीय भारतीय छात्र और पूर्व छात्र संघ (NISAU) के सहयोग से 10 इंडियन स्टूडेंट्स के लिए उनके TOEFL स्कोर के आधार पर इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ‘यूके-इंडिया TOEFL स्कॉलरशिप’ शुरू की है।हर एक चयनित उम्मीदवार को 2.5 लाख रुपये की एक बार के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी, जिसमें कुल स्कॉलरशिप 25 लाख रुपये होगी। ये स्कॉलरशिप उन आवेदकों को मान्यता देती है और उनको सपोर्ट करती है जो यूके यूनिवर्सिटी में अपने फुल टाईम ऑन कैंपस अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एक्सेल प्राप्त करना चाहते हैं।इसके अतिरिक्त, टीओईएफएल (TOEFL) इंडिया चैम्पियनशिप एक नेशनल लेवल की प्रतियोगिता है जो कुल 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान करती है, जो प्रतिभागियों को अपनी अंग्रेजी प्रवीणता और अकैडमिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।इस बीच, कंपनी ने टीओईएफएल आईबीटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की भी घोषणा की है, जिससे ओवरऑल टाईम लिमिट को घटाकर तीन मिनट कर दिया गया है। जैसा कि प्रेस रिलीज में लिखा गया है, सुधार रजिस्ट्रेशन के दौरान अंक प्राप्तकर्ताओं का चयन करने और अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने जैसे चरणों को समाप्त करता है, जो अब प्रारंभिक प्रक्रिया के बाद किया जा सकता है, जिससे परीक्षा लेने वालों के लिए एक सहज अनुभव पैदा होता है।उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 6 स्टेप्स को फॉलो करना होगा-1. सबसे पहले यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाना होगा।2. टेस्ट 1 या 2 को चुनना होगा।3. परीक्षा तारीख और समय को चुनें।4. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन (नाम, पता और मोबाईल नंबर) दर्ज कीजिए।5. विशेष टेस्ट तैयारी जोड़ें या अस्वीकार करें6. शॉपिंग कार्ट की चेक कीजिए और फीस जमा कीजिए।ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2024-10-09 21:20:17

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan