
UGC : यूजीसी ने SWAYAM कोर्स करने वालों को दी खुशखबरी, परीक्षा के नियम भी किए जारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों के लिए स्वयं ( SWAYAM courses )के तहत आने वाले तमाम तरह के कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए नियम कायदे जारी किए हैं। फिलहाल स्वयं कोर्सेज की परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) के माध्यम से करायी जाती हैं। यूजीसी के सचिव प्रो मनीश आर जोशी ने स्वयं कोर्सेज की परीक्षाओं के फ्रेमवर्क को जारी करते हुए कहा है कि ये नियम यूजीसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस विषय में राज्य स्तरीय जागरुकता अभियान के बाद जारी किए गए है। जागरुकता कार्यक्रमों में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, स्वयं के समन्वयकों तथा नई शिक्षा नीति के तहत बनाए गए सारथियों को आमंत्रित किया गया था। नये नियमों के बाद स्वयं के कोर्स के परीक्षार्थी इसमें अपने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में भी भाग ले सकेंगे। अपने ही विश्वविद्यालय में एग्जाम देने की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि स्वयं एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां छात्र उच्च शिक्षा के नामी संस्थानों के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा, 'बीते एक साल में हुई बैठकों से स्वयं कोर्सेज कराने को लेकर विश्वविद्यालयों की बढ़ती दिलचस्पी के बारे में पता चला है। यूनिवर्सिटीज की तरफ से स्वयं कोर्सेज के क्रेडिट ट्रांसफर व इसकी परीक्षाएं और लचीली बनाने के लिए काफी रुचि ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्वयं कोर्सेज के लिए एंड टर्म एग्जाम एनटीए और एनपीटीईएल द्वारा आयोजित की जाती हैं। कुमार ने कहा कि नए नियमों के तहत स्वयं कोर्सेज पूरा करने वाले छात्रों के पास अब अपने विश्वविद्यालय में ही स्वयं कोर्स की परीक्षा देने का विकल्प होगा।'ये भी पढ़े:यूजीसी ने डिस्टेंस, ओपन व ऑनलाइन कोर्स के लिए जारी की नई एडमिशन प्रक्रियाइन बैठकों में क्रेडिट ट्रांसफर के लिए SWAYAM पाठ्यक्रमों को अपनाने में विश्वविद्यालयों की बढ़ती रुचि और अधिक लचीली परीक्षा प्रक्रिया की आवश्यकता को दर्शाया गया। वर्तमान में, SWAYAM पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम अवधि की प्रोक्टर्ड परीक्षाएं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संवर्धित शिक्षण कार्यक्रम (NPTEL) द्वारा आयोजित की जाती हैं। कुमार ने कहा कि नए ढांचे के तहत, SWAYAM पर पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों के पास अब अपने विश्वविद्यालय में SWAYAM परीक्षा देने का विकल्प होगा। इतना ही नहीं, नए फ्रेमवर्क में जो छात्र स्वयं परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे या उपस्थित नहीं हो सकेंगे, वे अगले सेमेस्टर में फिर से परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी क्रेडिट फ्रेमवर्क को अपनाने वाले विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों को अपने संस्थानों में SWAYAM परीक्षा देने की अनुमति दे सकते हैं। इससे छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा को अपने रेगलुर एकेडमिक प्रोगाम के साथ जोड़ना आसान हो जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan