
UGC Universities List: ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करा रहे विश्वविद्यालयों की सूची जारी, यहां चेक करें
UGC Universities List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कराने वाले हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स (HEIs) व विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी ने 80 विश्वविद्यालयों को मान्यता दी है तो कई प्रकार के डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रम चलाते हैं।यूजीसी की ओर से जारी इस सूची में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुंटूर ( आंध्र प्रदेश), डिब्रुगढ़ विश्वविद्यालय, असम, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ और दिल्ली स्थिति जामिया मिल्लिया इस्लामिया (दिल्ली) शामिल है। एचईआई की लिस्ट यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) की वेबसाइट deb.ugc.in/search/course. पर उपलब्ध है।यूजीसी के नोटिस के अनुसार, विश्वविद्यालयों की ओर से चलाए जा रहे इन ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। वहीं पोर्टल पर छात्रों का डेटा जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है।खास बात है कि स्पष्ट किया है इन कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधित हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स के लिए आमंत्रित किए गए थे। ये आवेदन यूजीसी के ओडीएल रेगुलेशन 2020 के 3(A), रेगुलेशन 3 (B)(b) के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस संबंध में यूजीसी ने समय-समय पर कार्यक्रमों की मान्यता के लिए नियमों में संशोधन किया है।यूजीसी ने कहा है कि हायर एजुकेशन संस्थानों ने अपने यहां चलाए जा रहे ओपन व डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन कोर्सों के बारे में लिखित में एफिडेविट दिया है। यदि संस्थानों की ओर दी गई जानकारी किसी प्रकार से गलत निकलती है या तथ्य छिपाने की बात सामने आती है इसके लिए स्वयं संस्थान की जिम्मेदार होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan