UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा का शेड्यूल जारी, एग्जाम सिटी स्लिप की तिथि भी announced at nta.ac.in पर घोषित

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून परीक्षा का शेड्यूल जारी, एग्जाम सिटी स्लिप की तिथि भी announced at nta.ac.in पर घोषित

UGC NET June Exam 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून 2024 सत्र की यूजी यूजीसी नेट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का पूरा कार्यक्रम एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।एजेंसी ने यह भी घोषणा की है कि परीक्षा एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने का नोटिफिकेशन एनटीए की वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2024 का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रों के चयन और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के साथ ही यूजीसी नेट के जरिए पीएचडी में दाखिला भी दिया जाता है अथवा सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लेते हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 2024 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेपर पेन ) मोड से 18 जून 2024 को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप-यूजीसी नेट जून 2024 सत्र की परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले यहां दिए आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे।- एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रही यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पर क्लिक करें।- नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।- आपका एग्जाम सिटी स्लिप अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।- डिटेल्स चेक करें और पेज डाउनलोड करें।- एग्जाम सिटी स्लिप की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए डाउनलोड करें।यूजीसी नेट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2024-06-01 10:09:35

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan