
UGC NET EXAM 2024: UGC NET परीक्षा ने 81 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की, 11 लाख से ज्यादा हुए थे रजिस्ट्रेशन
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट 2024 की परीक्षा में 81 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पेपर दिया। पूरे देश में 18 जून को 9,08,580 उम्मीदवारों ने UGC NET परीक्षा दी। एनटीए ने यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो सेशन में करायी थी। 317 शहरों के 1205 एग्जाम सेंटर्स पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस वर्ष ओएमआर (OMR) बेस्ड टेस्ट के लिए कुल 11,21,225 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 6,35,587 महिलाएं, 4,85,579 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर शामिल हैं। पिछले साल 9,45,872 उम्मीदवारों ने NET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 73.6 प्रतिशत लोगों ने परीक्षा दी थी। एनटीए ने एक ऑफिशियल बयान में सिटी कॉर्डिनेटर, सिटी सुपरिटेंडेंट, ऑब्जर्वर, अधिकारियों और कर्मचारियों का परीक्षा का सफल आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया है। यूजीसी द्वारा प्रस्तावित नए नियमों के अनुसार अब से चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम वाले छात्र ‘जूनियर रिसर्च फैलोशिप एंड एडमिशन टू पीएचडी’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी NET की परीक्षा 83 विषयों पर हुईहै। यूजीसी NET की परीक्षा पूरे देश में एक ही दिन करायी गयी। एग्जाम 18 जून को पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे हुआ। इसके बाद दोपहर में दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 3 बजे से 6 बजे तक हुआ। यूजीसी NET की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाएगा, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। NTA यूजीसी NET की परीक्षा हर साल में दो बार आयोजित कराता है, पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में। यूजीसी NET की परीक्षा में दो पेपर देने होते हैं, पहले पेपर में रिसर्च से जुड़े प्रश्न, शिक्षण से जुड़े प्रश्न, टीचिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरे पेपर में चयनित विषय से फिल्ड विशेष प्रश्न पूछे जाते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan