UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून के लिए करेक्शन विंडो ओपन, ये रहा लिंक

UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून के लिए करेक्शन विंडो ओपन, ये रहा लिंक

UGC NET 2024 June Exam: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 19 मई को रात 11:59 बजे बंद कर दी गई थी। अब जिन उम्मीदवारों ने यूजी नेट का फॉर्म भरा है, उनके लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntaonline.in पर लिंक एक्टिव हो गया है।बता दें, जो उम्मीदवार यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म 2024 भरते समय किसी भी गलती या त्रुटि में सुधार करना चाहते हैं,  वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 23 मई, 2024 है। आखिरी तारीख के बाद किसी भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूजीसी नेट आवेदन सुधार के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से एडिशनल फीस का भुगतान भी करना होगा।UGC NET Application Form 2024 Correction- Direct Linkआवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 21 से शुरू होगकर  23 मई (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। बता दें, यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जाएगा। पहले ये परीक्षा 16 जून को होनी थी, लेकिन यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था।यूजीसी नेट जून 2024 फॉर्म में क्या कर सकते हैं सुधार, यहां जानें- उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, परीक्षा केंद्र की पसंद और एजुकेशनल डिटेल्स की गलतियों को सुधार सकते हैं।- मोबाइल नंबर, ईमेल पता, परमानेंट पते में सुधार करने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवार के नाम, जन्म तिथि या लिंग में परिवर्तन की अनुमति नहीं है। इसी के साथ फोटो भी नहीं बदली जा सकती है।-  यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म में पिता के नाम या माता के नाम (केवल एक) में सुधार करने की अनुमति दी गई है।UGC NET 2024 Application Form: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन फॉर्म में सुधारस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक  वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in. पर जाना होगा।स्टेप 2- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।स्टेप 3- फिर  "UGC NET application form correction" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4- अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करना शुरू कर दीजिए।स्टेप 5- आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव करने के बाद जरूरी मांगी गई फीस का भुगतान करें।स्टेप 6- अब आवेदन फॉर्म को सेव कर लें और सबमिट करें।  

2024-05-21 18:59:26

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan