UGC NET 2024 : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार OMR पर पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

UGC NET 2024 : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस बार OMR पर पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

UGC NET 2024 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी नेट जून 2024 सत्र की परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 10 मई 2024 को रात 11:50 तक भराए जा सकते हैं। खास बता है कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एमएमआर शीट पर ऑफलाइन (पेन-पेपर) मोड से होगा।यूजीसी नेट 2024 रजिस्ट्रेशन की प्रमुख तिथियां:ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 अप्रैल 2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -10 मई 2024आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 12 मई 2024आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की तिथियां - 13 से 15 मई 2024 तकएग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- बाद में जारी होगीयूजीसी नेट 2024 परीक्षा की तिथि - 16 जून 2024एनटीए ने कहा है कि यूजीसी नेट 2024 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में दी गई ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अपना खुद का या अपने पैरेंट्स का ही दें। जिससे कि एसएमएस या ईमेल से कोई सूचना भेजी जाए तो उन्हें मिल जाए।आवेदन शुल्क : अनारक्षित या सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपए है। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल अभ्यर्थियों को 600 रुपए देने होंगे, वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों को मात्र 325 रुपए जमा कराने होंगे।यूजीसी नेट परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। जो भी अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों या डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिफ की पोजिशन लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लेते हैं। यूजीसी नेट का स्कोर पीएचडी में दाखिले के लिए मान्य होगा। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लिया गया है।पिछली वर्ष ऑनलाइन सीबीटी मोड से हुई थी परीक्षा:आपको बता दें कि पिछली बार यूजीसी नेट परीक्षा %

2024-04-21 16:07:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan