
UBSE UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट टला, अब इस डेट को आएंगे नतीजे
UBSE UK Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 (प्रथम) ( uk board improvement exam 2024 result ) एवं वर्ष 2023 तृतीय का का परिणाम आज 14 अगस्त 2024 को घोषित किया जायेगा। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से मंगलवार को परिणाम घोषित नहीं हो सका। अब बुधवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी कल ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। परीक्षाफल सुधार परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच 11 केद्रों पर कराई गई थी जिसमें दोनों क्लास के कुल 21887 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आंसर-शीट चेक हुई थीं।आपको बता दें कि यूके बोर्ड मुख्य परीक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया था। 10वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 89.14 फीसदी और 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63% रहा था। 12वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 85.96% रहा था। 10वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 85.59 फीसदी और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54% रहा था। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा था। 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया था। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले। इंटर में पीयूष खोलिया, अल्मोड़ा विवेकानंद के छात्र और कंचन जोशी हल्द्वानी हरगोविन्द सुयाल की छात्रा ने 488/500 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। दोनों ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan