
Top Schools of India: ये हैं भारत के टॉप प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट, नोएडा के स्कूल ने किया टॉप
Best Schools in India List: अक्सर माता-पिता इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि वे अपने बच्चे का एडमिशन कौन-से स्कूल में कराए। हर माता-पिता अपने बच्चे का एडमिशन बेस्ट स्कूल में कराना चाहते हैं। अभी हाल ही में Cfore School Survey 2024 के आधार पर हुए सर्वे में इंडिया के टॉप 10 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट जारी की है।यह सर्वे विभिन्न 16 कैटेगरी के आधार पर किया गया है। इस सर्वे को को मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक किया गया है और इसे भारत के 92 शहरों में किया गया है। इस सर्वे में 41,257 लोगों जिसमें माता-पिता, टीचर्स, प्रिंसिपल, एजुकेशनिस्ट और स्टूडेंट्स शामिल हैं।इस लिस्ट में नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल ने 1359 पॉइंट्स के साथ टॉप किया है, जबकि बैंगलुरू का द वैली स्कूल और गुरुग्राम का हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल दोनों दूसरे स्थान पर हैं।इंडिया के बेस्ट को-एड डे स्कूल की लिस्ट और उनकी रैंक यह है-1. स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा- 12. द वैली स्कूल, बैंगलुरू - 23. हेरिटेज एक्सपेरिएंटल लर्निंग स्कूल, गुरुग्राम - 24. द स्कूल KFI, चेन्नई - 35. वसंत वैली स्कूल, दिल्ली - 36. द श्री राम स्कूल, दिल्ली – 47. माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलुरू- 58. श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल, ठाणे- 59. द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली- 610. इनवेंचर अकैडमी, बैंगलुरू- 711. एकलव्य स्कूल, अहमदाबाद- 812. द हैदराबाद पब्लिक स्कूल, हैदराबाद- 813. द श्री राम स्कूल, गुरुग्राम- 914. विद्याशिल्प अकैडमी, बैंगलुरू- 1015. संस्कृति स्कूल, दिल्ली- 10
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan