tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2024 Live , Direct Link : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ देर में, यहां कर सकेंगे चेक

tnresults.nic.in , TN SSLC Result 2024 Live , Direct Link : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ देर में, यहां कर सकेंगे चेक

TN SSLC Result 2024 declared , Live Updates, Tamil Nadu TN 10th Result 2024 : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन, चेन्नई ने सुबह 9.30 बजे एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट ( Tamil Nadu TN 10th Result 2024 ) घोषित किए। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in और results.digilocker.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। इस वर्ष 91.55 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। करीब 8 लाख स्टूडेंट्स 10वीं परीक्षा में बैठे थे। तमिलनाडु बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 के बीच किया था। पिछले वर्ष नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे। 10वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर विषय में 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को निदेशालय की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा जून में कराई जा सकती है। टीएनडीजीई बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम का खुलासा नहीं करेगा। हालांकि, ग्रेड-वार परिणाम, पास प्रतिशत, लिंग-वार परिणाम आदि जैसे अन्य विवरण घोषित किए जाएंगे। DGETN एक महीने और दो दिन की अवधि में कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर रहा है। 10वीं का अंतिम पेपर 8 अप्रैल, 2024 को हुआ था। पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 91.39 फीसदी रहा था। पिछले साल कुल 9,14,320 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे जिसमें से 8,35,614 स्टूडेंट्स पास हुए थे। रिजल्ट TN SSLC Result 2024 Live Updates: यहां पढ़ें लाइव अपडेट09:45 AM : TN 10th Result : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, देखें कैसा रहा परिणामपरीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या: 8,94,264महिला छात्रों की संख्या: 4,47,061पुरुष छात्रों की संख्या: 4,47,203कुल पास छात्र: 8,18,743पास प्रतिशत: 91.55%महिला छात्रों ने परीक्षा पास की: 4,22,591 (94.53%)पुरुष छात्र उत्तीर्ण हुए: 3,96,152 (88.58%)09.30 : तमिलनाडु बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस वर्ष 91.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 08.20 AM : पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड 10वीं परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 91.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।08.15 AM : रिजल्ट कैसे करें चेक- आधिकारिक वेबसाइट  tnresults.nic.in. पर जाएं।- SSLC Results 2024 के लिंक पर क्लिक करें।- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें।- रिजल्ट आपकी स्कीन पर आ जाएगा।- इसे डाउलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

2024-05-10 08:30:38

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan