
TNPSC:आज है 2,327 पदों के लिए आवेदन करने का लास्ट दिन,12वीं पास भरें फॉर्म
TNPSC Group 2 Recruitment 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) टीएनपीएससी ग्रुप 2 भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 19 जुलाई, 2024 को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा - II (ग्रुप II और आईआईए सेवाएं) के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जा सकते हैं।बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 2,327 पदों को भरा जाएगा। जिसमें सहायक निरीक्षकों, उप वाणिज्यिक कर अधिकारियों, विशेष सहायकों, सहायक अनुभाग अधिकारियों, लेखा परीक्षा निरीक्षकों और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, पदों की कुल संख्या में से 1,820 ग्रुप 2ए पदों के लिए नामित हैं और 507 ग्रुप 2 पोस्टिंग के लिए आरक्षित हैं।कौन कर सकते हैं आवेदनजिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की है, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में निर्देश दिया गया है, उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और 12वीं और अंडरग्रेजुएट की मार्कशीट, उम्मीदवारों की पासपोर्ट आकार की फोटो और सिग्नेचर और वैलिड आईडी प्रमाण सहित निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होंगी।आवेदन फीसटीएनपीएससी ग्रुप 2 आवेदन पत्र योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर पूरा कर सकते हैं। टीएनपीएससी ग्रुप 2 प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन फीस जमा करना होगा।TNPSC Group 2 Registration 2024: इन स्टेप्स को फॉलरो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1: टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in या tnpscexams.in पर जाएं।स्टेप 2: नए यूजर उम्मीदवारों को पहले 150 रुपये का फीस देकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।स्टेप 3: ईमेल या फ़ोन नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने पर, उम्मीदवारों को उनके ईमेल पते पर एक पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी।स्टेप 4: लॉग इन करने के लिए अपना पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें।स्टेप 5: अब अपनी पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।स्टेप 6: आवेदन के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करें।स्टेप 7: अब 100 रुपये प्रारंभिक परीक्षा फीस का भुगतान करें।स्टेप 8: अब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करते हुए डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan