TNPSC Group 2 Recruitment 2024: 2,337 पदों पर तमिलनाडु पीएससी ग्रुप-2 में निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

TNPSC Group 2 Recruitment 2024: 2,337 पदों पर तमिलनाडु पीएससी ग्रुप-2 में निकली वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स

TNPSC Group 2 Recruitment 2024 : तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) ने 2000 से ज्यादा पदों पर ग्रुप-2 संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को स्टॉर्ट कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीएनपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2024 से ही आरंभ हो चुकी है।वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इसी दिन ही फीस पेमेंट करने का भी आखिरी मौका दिया जाएगा।फॉर्म भरते समय कैंडिडेंट्स को 1 जून 2024 के अनुसार न्यून्यतम आयु सीमा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 24 जुलाई को दोपहर करीब 12:01 बजे से लेकर 26 जुलाई को 11:59 पीएम तक का समय दिया जाएगा।कब होगी परीक्षा? नोटिफिकेशन के अनुसार, टीएपीएससी ग्रुप -2 की प्रारम्भिक परीक्षा 14 सितंबर 2024 को आयोजित कराई जाएंगीी। सुबह 9:30 मिनट से लेकर दोपहर 12:30 तक एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। इस वैकेंसी के द्वारा सहायक निरीक्षक, उप वाणिज्यिक कर अधिकारी, विशेष सहायक, लेखा परीक्षा निरीक्षक, सहायक अनुभाग अधिकारी समेत कुल 2,337 रिक्त पदों को भरा जाना है।आवेदन की प्रक्रिया :-इच्छुक उम्मीदवार ग्रुप-2 प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के आवेदन के लिए सबसे पहले tnpsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।-TNPSC Group-2 की लिंक पर क्लिक करें।-जरूरी क्रेडेंशियल और डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंपलीट करें।-सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म के डिटेल्स को अच्छे से पढ़ लें।-अब फीस पेमेंट के लिए आगे बढ़ें। रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपए ऑनलाइन फीस पेमेंट करना होगा।-कैंडिडेट्स का आधार नंबर मोबाइल नंबर से कनेक्ट होना चाहिए।-फीस पेमेंट करने का बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे और इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।एग्जाम पैटर्न : टीएनपीएसी की प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र तीन भागों में रहेगा। पहले भाग में 75 प्रश्न जनरल स्टडीज के होंगे। दूसरे भाग में 25 प्रश्न एप्टिट्यूड और मेंटल एबिलिटी के होंगे। वहीं, तीसरे भाग में इंग्लिश या तमिल भाषा के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 300 अंको की होगी। जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 अंक हासिल करने होंगे।

2024-06-22 19:29:11

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan