दावा : BTech छात्रों के औसत पैकेज में सभी NIT संस्थानों में MNNIT सबसे आगे, पेश किए मोटी सैलरी के आंकड़ें

दावा : BTech छात्रों के औसत पैकेज में सभी NIT संस्थानों में MNNIT सबसे आगे, पेश किए मोटी सैलरी के आंकड़ें

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की रैंकिंग जारी होने के दो दिन बाद बुधवार को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संस्थान की ओर से दावा किया गया है कि एनआईआरएफ 2024 की समग्र रैंकिंग में स्नातक मीडियन सैलरी पैकेज के मामले में एमएनएनआईटी देशभर के सभी एनआईटी में सबसे आगे है। आपको बता दें कि प्रयागराज के सबसे पुराने तकनीकी संस्थान एमएनएनआईटी को इस बार एनआईआरएफ टॉप 100 तकनीकी संस्थानों की रैंकिगं में 60वां स्थान मिला है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इसकी रैंक में गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इस संस्थान को 49वां स्थान मिला था, जो इस बार 11 पायदान नीचे चला आया है।रैंकिंग में गिरावट के बाद संस्थान की ओर से दावा किया गया है कि एमएनएनआईटी के प्लेसमेंट आंकड़े पिछले तीन वर्षों में लगातार बेहतर हुए हैं। वर्ष 2021 में, संस्थान के स्नातकों का औसत सैलरी पैकेज नौ लाख था। 330 से अधिक कंपनियों में कुल 707 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था। 2022 में मीडियन सैलरी पैकेज बढ़कर 12 लाख हो गया और कुल 768 प्लेसमेंट के साथ 350 कंपनियों ने भाग लिया। वर्ष 2023 में एनआईआरएफ के अनुसार य्17 लाख के मीडियन सैलरी पैकेज के साथ एमएनएनआईटी के कुल 803 छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया, जिसमें 370 से अधिक कंपनियों ने कैंपस में छात्रों की भर्ती की।आईआईटी में खराब कैंपस प्लेसमेंट, इंटरनेशनल जॉब ऑफरों में कमीएनआईआरएफ के आधार पर एमएनएनआईटी देश के शीर्ष एनआईटी संस्थानों में जीएमएस मानक में तीसरे, स्नातक प्लेसमेंट में चौथे एवं जीपीएच मानक में पांचवें स्थान पर रहा। निदेशक प्रो. आरएस वर्मा के अनुसार एमएनएनआईटी की यह सफलता साबित करती है कि संस्थान की शिक्षा प्रणाली और प्रशिक्षण प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानकों के अनुसार है। एमएनएनआईटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड देश के शीर्षस्थ संस्थानों के बराबर है और कई मानकों में काफी बेहतर है।

2024-08-15 08:56:41

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan