
देश के 15 एम्स संस्थानों में निकली बंपर भर्ती, आवेदन फीस 3000 रुपये, 21 अगस्त तक करें आवेदन
AIIMS Nursing Officer Recruitment : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां देश के 15 एम्स संस्थानों में होगी। इस भर्ती के लिए 1 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। rrp.aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त तक किए जा सकते हैं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 21 अगस्त है। 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच आवेदन में सुधार किया जा सकेगा। प्री एग्जाम 15 सितंबर और मेन्स एग्जाम 4 अक्टूबर को होगा। शैक्षणिक योग्यता बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/बीएस नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंगया जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं दो वर्ष का अनुभवआयु सीमा 18 से 30 वर्ष । एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। वेतनमान - पे बैंक-2 , 9300-34800 , ग्रेड पे- 4600चयन- प्री एग्जाम, मेन एग्जाम, । प्री एग्जाम 90 मिनट का होगा । इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।आवेदन फीसजनरल/ओबीसी उम्मीदवार - 3000 रुपये SC/ST /EWS उम्मीदवार - 2400 रुपये दिव्यांग - कोई फीस नहीं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan