
दुनिया के बेस्ट MBA इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में देश के 3 IIM व ISB हैदराबाद टॉप 100 में, इन 14 संस्थानों को मिली जगह
तीन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में अपने एमबीए कोर्सेज के लिए दुनिया के टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स में जगह मिली है। दुनिया की प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान पाने वाले देश के ये तीन आईआईएम हैं- आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता। इसके अलावा तीनों प्रबंधन संस्थानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शीर्ष 50 में स्थान मिला है। 14 भारतीय फुल टाइम एमबीए कोर्सेज ने 2025 के लिए क्यूएस की वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान हासिल किया है, जिसमें तीन नए संस्थान शामिल हैं। अमेरिका का स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ बिजनेस लगातार पांचवें वर्ष भी प्रबंधन स्थानों में टॉप पर बना हुआ है।क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2025 के तहत 58 देशों और क्षेत्रों के 340 सर्वश्रेष्ठ वैश्विक एमबीए कोर्स और मास्टर डिग्री का विश्लेषण किया गया है। इनमें मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री शामिल हैं।वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल 14 भारतीय मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटसंस्थान 2024 2025आईआईएम बैंगलोर 53 48आईआईएम अहमदाबाद 60 53आईआईएम कलकत्ता 65 59इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 86 78भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) - कोझीकोड 151-200 नयाभारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर 201-250 151-200भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ 201-250 151-200भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर 201-250 151-200एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 201-250 201-250इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद 251+ नयाइंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट - दिल्ली 251+ 201-250इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट - कोलकाता 251+ 251+मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट , गुड़गांव 251+ 201-250सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+ नयाक्यूएस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेसिका टर्नर ने कहा, ‘ये रैंकिंग एक विस्तृत तुलनात्मक विश्लेषण करके छात्रों को उनके करियर के बारे में फैसला लने में मदद करती है। चाहे कॉरपोरेट में लीड करना हों, स्टार्टअप में हाथ आजमाकर कुछ नया करना चाहते हों या सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ना चाहते हो, छात्र अपनी पेशेवर राह तय करने में इस रैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।’उन्होंने कहा, 'भारतीय संस्थान आज के मुश्किल बिजनेस माहौल में काम करने के लिए तैयार प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। विशेष रूप से रोजगार और पूर्व छात्रों की सहभागिता से आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता का बेहतर प्रदर्शन शीर्ष स्तरीय वैश्विक प्रतिभा को आकार देने की भारत की क्षमता को दर्शाता है।'रैंकिंग में आईआईएम कोझिकोड ने 151-200 बैंड में अपनी शुरुआत की है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद और सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251 प्लस बैंड में शामिल हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan