
दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA, BSc और BCom कोर्सेज की क्या होगी फीस, यहां जानें
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) को देश के टॉप संस्थानों में से एक माना जाता है। पहले डीयू में एडमिशन डायरेक्ट कट ऑफ के माध्यम से हो जाता था, लेकिन अब ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देना अनिवार्य है। फिर रिजल्ट जारी होने के बाद डीयू कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। वहीं कुछ दिन पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट जारी की थी, आइए इसपर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि इन कॉलेजों में BA, BSc और BCom कोर्सेज के लिए फर्स्ट ईयर की फीस कितनी होगी।1- मिरांडा हाउसBA/BA (ऑनर्स)- 14,160 रुपयेBSc- 17,100 से 19,800 रुपये2- हिंदू कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 25,300 रुपयेBSc- 27,400 रुपयेBCom- 26,000 रुपये3- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 13,810 रुपयेBSc- 16,110 रुपयेBCom- 15,010 रुपये4- किरोड़ीमल कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 12,975 रुपयेBSc- 14,125 रुपयेBCom- 14,125 रुपये5- लेडी श्री राम कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 17,880 रुपयेBSc- 22,380 रुपयेBCom- 22,380 रुपये6- श्री राम ऑफ कॉलेजBA/BA (ऑनर्स) और BCom के लिए 29,350 रुपये है।7- हंसराज कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 21,865 रुपयेBSc- 24,665 रुपयेBCom- 23,265 रुपये8- श्री वेंकटेश्वर कॉलेजBA/BA (ऑनर्स) और BCom के लिए फीस 14,725 रुपये है।9- सेंट स्टीफंस कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 42,020 रुपयेBSc- 44,435 रुपये10- देशबंधु कॉलेजBA/BA (ऑनर्स)- 12,851 रुपयेBSc- 15,851 रुपयेआपको बता दें, मिरांडा कॉलेज में सभी कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) के लिए कट-ऑफ 99 से 100 प्रतिशत रही थी। वहीं हिंदू कॉलेज में, बीए और बीए (ऑनर्स) के कोर्सेज के लिए कट ऑफ 99 प्रतिशत और बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 96 से 98 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जबकि बीकॉम के लिए कट ऑफ 99 से 100 प्रतिशत थी। इसके अलावा, सेंट स्टीफंस कॉलेज के लिए, बीए और बीए (ऑनर्स) के लिए कट- ऑफ 99 से 100 प्रतिशत थी। वहीं बीएससी और बीएससी (ऑनर्स) के लिए कट ऑफ 96 से 98 प्रतिशत और बीकॉम के लिए 97 से 99 प्रतिशत थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan