
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी ने रातोंरात परीक्षा की स्थगित, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी ने रातोंरात ऐसा निर्णय लिया, जिसने सब को चौंका दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी ने फाइनल सत्र की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है। आपको बता दें कि प्रशासन ने आज 4 जुलाई को परीक्षा शुरू होने से एक रात पहले कल रात 3 जुलाई को एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। वाइस चांसलर योगेश सिंह ने यह निर्णय लेने के पीछे का कारण यह बताया है कि बहुत सारे छात्रों की उपस्थिति बहुत ही कम दर्ज की गई है। छात्रों की अटेंडेंस कम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार वाइस चांसलर के निर्देशानुसार दूसरे,चौथे और छठे सेमेस्टर की एलएलबी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जानकरी के अनुसार, जिन छात्रों की उपस्थिति कम है, उन्हें अपनी अटेंडेंस पूरी करने के लिए 2 सप्ताह की कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। नोटिस में यह भी लिखा गया है कि जब छात्र दो सप्ताह के लिए कक्षाओं में जाकर अपनी अटेंडेंस पूरी कर लेंगे, तो उसके बाद प्रशासन दोबारा से दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर देगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एलएलबी परीक्षा स्थगित करने के कारण छात्रों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी एलएलबी की परीक्षाएं 4 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक होने वाली थीं। परीक्षा में बैठने के लिए छात्र की अटेंडेंस सेमेस्टर में 70 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। 70 प्रतिशत से कम अटेंडेंस वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है।दिल्ली यूनिवर्सिटी ने परीक्षा से कुछ ही घंटे पहले यह निर्णय लिया है। अब दो सप्ताह की कक्षाओं के बाद ही यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान करेगी। इससे उन छात्रों का नुकसान होगा, जिन्होंने परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की हुई थी और जिनकी अटेंडेंस पूरी थी। बहुत सारे विद्यार्थियों ने परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अपने घर जाने के लिए टिकट बुक कर ली थी, छात्रों ने परीक्षा के बाद बाहर घूमने के पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन प्रशासन के इस फैसले से अब उन्हें सब कुछ कैंसिल करना पड़ेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan