
दिल्ली सरकार ने डीयू कॉलेजों को विकास के लिए दिए 100 करोड़ रुपये
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने डीयू को 100 करोड़ रुपये की दूसरी सहायता राशि जारी कर दी है। दिल्ली सरकार ने 2024-25 वित्तीय वर्ष में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजों में डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था। जिसके बाद दूसरी इंस्टॉलमेंट शिक्षा मंत्री द्वारा अभी जारी की गई है।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस अवसर पर कहा कि “दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा हमेशा से ही सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है। सत्ता में आने के बाद हर वर्ष बजट का बहुत बड़ा हिस्सा शिक्षा सेक्टर को दिया जाता रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने हमेशा से ही स्कूल शिक्षा के अलावा हाईअर एजुकेशन की बेहतरी पर भी ध्यान दिया है, जिसमें तीन नई यूनिवर्सिटी खोलना और पहले से बनी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का डेवलपमेंट शामिल है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12 कॉलेजों को दिल्ली सरकार 400 करोड़ की राशि प्रदान करेगी। ये कॉलेज हैं- आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर कॉलेज, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज। 2014-15 में इन कॉलेजों को 132 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी जोकि 2024-25 में बढ़कर लगभग 400 करोड़ रुपये हो गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम मानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय मिसमैनेजमेंट के कारण इन कॉलेजों पर प्रभाव पड़ा है पर हम यह विश्वास दिलाते हैं कि हम शिक्षकों और छात्रों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने देंगे। दिल्ली सरकार सभी शिक्षकों के विकास के लिए उत्तरदायी है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें समय पर वेतन और मेडिकल और पेंशन सुविधाएं मिलें। इसलिए दिल्ली सरकार ने इन कॉलेजों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।दिल्ली सरकार ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार आई है, तब से शिक्षा का बजट तिगुना हो गया है। यह सरकार के शिक्षा के प्रति प्राथमिक दायित्व को दिखाता है। सरकार द्वारा जारी की गई, इस राशि से कॉलेजों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को सारी सुविधाएं मिलें। कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए कार्य किए जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan